6 दिनों के लिए सोशल मीडिया पर रहेगा प्रबंध
18 जुलाई तक सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लेते हुए इस बात का ऐलान भी कर दिया है।
नई दिल्ली। रमजान के दौरान सोशल मीडिया पर सरकार की ओर से छह दिनों का प्रतिबंध लगाया जा रहा है। भड़काऊ सामग्री रोकने के लिए सोशल मीडिया पर 6 दोनों का प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया गया है।
शुक्रवार को पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने इस महीने की 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लेते हुए इस बात का ऐलान भी कर दिया है।
सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर 6 दिनों के प्रतिबंध को लेकर कहा गया है कि रमजान के दौरान नफरत फैलाने वाली सामग्री को सोशल मीडिया पर रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।
सरकार का कहना है कि 6 दोनों का प्रतिबंध यूट्यूब, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं टिक टॉक पर रहेगा। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ट्विटर के नाम से विख्यात एक्स को 4 महीने से भी ज्यादा समय तक सफलतापूर्वक ब्लॉक कर चुकी है।