लो जी बिक गई एयर इंडिया, सरकार ने बोली की मंजूर, टाटा संस होगी मालिक

जब फिर से विमान सेवाएं बहाल हुईं तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया;

Update: 2021-10-01 06:38 GMT

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय एयरलाइंस बनी एयर इंडिया अब टाटा की होने जा रही है। एयर इंडिया की बोली टाटा संस के नाम पर चली गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से टाटा संस द्वारा लगाई गई बोली को मंजूर कर लिया गया है। टाटा ग्रुप ने स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह से ज्यादा की बोली लगाई थी। यदि पुराने दिनों की बात करें जो इस तरह तकरीबन 68 साल बाद एयर इंडिया एक बार फिर से अपनी घर वापसी करते हुए फिर से टाटा संस का नाम हवा में स्थापित करेगी।

टाटा समूह ने एयर एशिया इंडिया के माध्यम से एयर इंडिया के लिए बोली लगाई है। एयर इंडिया को टाटा समूह ने ही शुरू किया था और अब 68 साल बाद केंद्र सरकार द्वारा इसकी बिक्री के लगाई बोली को मंजूर करने के बाद एक बार फिर एयर इंडिया के टाटा समूह की झोली में आने की उम्मीद जगी है। जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी। दूसरे विश्वयुद्ध के वक्त विमान सेवाएं रोक दी गई थीं। जब फिर से विमान सेवाएं बहाल हुईं तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया। आजादी के बाद 1947 में एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी सरकार ने ले ली थी। 1953 में इसका राष्ट्रीयकरण हो गया।



Tags:    

Similar News