काम के बलबूते एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री बने हैं लक्ष्मी नारायण चौधरी
फिर से कैबिनेट मंत्री का पद संभालने वाले लक्ष्मी नारायण चौधरी उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ा जाट चेहरा बन गए हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दोबारा से सत्तारूढ़ हो रही योगी आदित्यनाथ सरकार में एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री का पद संभालने वाले लक्ष्मी नारायण चौधरी उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज एक बड़ा जाट चेहरा बन गए हैं।
चार बार विधायक निर्वाचित होने वाले लक्ष्मी नारायण चौधरी अपने का काम पर बलबूते इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति मे बड़ा जाट चेहरा माने जाने वाले लक्ष्मी नारायण चौधरी को एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। लोकदल से अपने सियासी सफर की शुरुआत करने वाले लक्ष्मी नारायण चौधरी कांग्रेस एवं बसपा से होते हुए भाजपा में शामिल हुए हैं। वह अभी तक 4 बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। वर्ष 1985 में भाजपा के किशोरी को हराकर चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद चौधरी लक्ष्मी नारायण ने 1996 में हुए चुनाव में जीत हासिल की और विधानसभा में पहुंचे इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करके विधानसभा में पहुंचे थे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी नारायण चौधरी भाजपा के टिकट पर जीत हासिल कर विधायक चुने गए, जिसके चलते योगी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वर्ष 2012 में हुए चुनाव में एक बार फिर से वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2015 में बसपा के हाथी से उतरकर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बीजेपी का दामन थामा और वर्ष 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल कर चौथी मर्तबा विधानसभा में पहुंचे। इस बार उन्होंने भारी भरकम मतों से जीत दर्ज की है और उत्तर प्रदेश सरकार में एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।