केजरीवाल ने देश में ‘काम की राजनीति’ की शुरुआत की : आप

आजादी के 75 वर्षों में देश में पहली बार अरविंद केजरीवाल के रूप में ऐसा नेता आया जिसने ‘काम की राजनीति’ की शुरूआत की

Update: 2024-08-16 12:11 GMT

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश में पहली बार अरविंद केजरीवाल के रूप में ऐसा नेता आया जिसने ‘काम की राजनीति’ की शुरूआत की।

आप ने यहां जारी बयान में कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश में पहली बार ऐसा नेता आया, जिसने ‘काम की राजनीति’ की शुरूआत की। श्री केजरीवाल देश में ‘काम की राजनीति’ के सूत्रधार हैं ,जिन्होंने देश को शानदार बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल देकर पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया। दिल्ली में माताओं-बहनों को मुफ्त बस सफर और बुजुर्गो को तीर्थयात्रा कराने वाले श्री केजरीवाल आज अपने जन्मदिन पर एक साजिश के तहत तानाशाह की कैद में हैं।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, ‘‘देश में तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे प्रिय मित्र और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं, जिन्होंने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना। अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद है।”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने बधाई संदेश में कहा , “ देश की राजनीति को नयी दिशा देने वाले क्रांतिकारी नेता और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने श्री केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर चंद पंक्तियां पोस्ट करते हुए लिखा “हम अमन चाहते हैं, लेकिन ज़ुल्म के खिलाफ। गर जंग लाज़मी है, तो फिर जंग ही सही। अरविंद केजरीवाल की बहादुरी को सलाम, जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने श्री केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा “उनका जन्मदिन हमारे और इस देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। देश में घिसी-पिटी पुरानी राजनीति चल रही थी, उसे ध्वस्त कर एक नयी राजनीति को देने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। आज पूरा देश और दुनिया उनकी तरफ देख रही है।”

आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने एक्स पर लिखा, ‘न सिर झुका है कभी, और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं, सच में जिंदगी है वही। देश की राजनीति को नयी दिशा देने वाले हम सबके आदर्श दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘आज हमारे नेता अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है और वे एक झूठे मामले में सलाखों के पीछे हैं। हनुमान जी से प्रार्थना है कि वे अपने भक्त अरविंद केजरीवाल जी के संकट को जल्द दूर करें।”

आप की वरिष्ठ नेता एवं मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा “आज आधुनिक भारत के क्रांतिवीर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है, जिन्होंने अपने शासन मॉडल से दिल्ली की दिशा बदल दी। अपनी ईमानदारी की राजनीति से दिल्ली के लोगों को नयी उम्मीद दी। तानाशाही से लड़ते हुए लाखों लोगों के भविष्य को संवारने वाले श्री केजरीवाल आज झूठे केस में जेल में बंद हैं। लेकिन सच्चाई की जीत होगी, दिल्लीवालों के चहेते मुख्यमंत्री बाहर आएंगे।”

Tags:    

Similar News