कांवड़ यात्रा 2023- प्रमुख सचिव एवं डीजीपी कर रहे तैयारियों पर मंथन
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रावण मास की यह कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह, मुख्यमंत्री, सूचना एवं डीजीपी मेरठ पहुंचकर 4 प्रदेशों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रावण मास की यह कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, मुख्यमंत्री, सूचना संजय प्रसाद एवं डीजीपी विजय कुमार दोपहर के समय श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मेरठ पहुंचे हैं।
सवेरे तकरीबन 11:00 बजे परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर उतरे पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसर कार में सवार होकर बिजली बंबा बायपास से होते हुए पुलिस लाइन और उसके बाद कमिश्नर सभागार में पहुंचे हैं। सके बाद दोनों अफसर अब सर्किट हाउस पहुंचकर उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के अधिकारियों के साथ श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक करने के बाद शासन के दोनों आला अधिकारी कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर का भ्रमण करने भी जाएंगे और यहां मंदिर पर आने वाले शिव भक्तों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।