झांसी अग्निकांड- मानवाधिकार आयोग का योगी सरकार को नोटिस
अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
झांसी। मेडिकल कॉलेज में हुए भयंकर अग्निकांड में 10 नवजात बच्चों की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को नोटिस जारी किया है।
रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में 10 नवजात बच्चों की मौत की घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने की घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत को लेकर कहा है कि हमने एक मीडिया रिपोर्ट का खुद संज्ञान लिया है, जिसमें इस घटना का विवरण दिया गया था।
आग लगने की इस घटना में न्यूबॉर्न केयर यूनिट में भर्ती 10 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि घायल हुए 16 बच्चों का अभी ट्रीटमेंट चल रहा है। इस घटना में 37 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया था।
अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करते हुए एक हफ्ते के भीतर इस घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।