धनखड़ की मिमिक्री पर भड़के जाट नेता-बोले साथ पीढ़ी तक नही भूलते

उपराष्ट्रपति के अपमान पर भड़के जाट समाज के नेता ने कहा है कि हमारे बड़ों का अपमान हुआ है और इसका बदला जरुर लिया जाएगा।

Update: 2023-12-20 07:54 GMT

नई दिल्ली। संसद में हुई चूक के मामले को लेकर धरना देने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद की ओर से की गई उपराष्ट्रपति कल्याण बनर्जी द्वारा की मिमिक्री के मामले में तूल पकड़ लिया है। उपराष्ट्रपति का अपमान किए जाने से भड़के जाट समाज के नेता ने कहा है कि हमारे बड़ों का अपमान हुआ है और इसका बदला जरुर लिया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी को इस मामले को लेकर सामने आकर माफी मांगने को कहा है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई जाट समाज की पंचायत के बाद जाट समाज के नेता सुखचैन सिंह ने कहा है कि लोकसभा के बाहर हमारे बड़े नेता का राजनीतिज्ञों द्वारा अपमान किया गया है। हम लोग साथ पीढ़ी तक भी अपमान को नहीं भूलते हैं। जिसके चलते धनखड़ के अपमान का बदला जरुर लिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि मिमिक्री किए जाने के दौरान हंसने और वीडियो बनाने वाले राहुल गांधी इसके लिए सामने आकर माफी मांगे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में हम कांग्रेस को धूल चटा देंगे। सुखचैन सिंह ने कहा है कि देश के ऊपर 75 साल से ज्यादा समय तक राज करने वाली एक बड़ी पार्टी का नेता सदन के बाहर हो रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान का वीडियो बना रहा था जो पूरी तरह से गलत और निंदनीय है। उन्होंने कहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किसानों के साथ एक मजाक है, कि उनका बेटा यदि संसद में बैठा है और राज्यसभा का सभापति है तो उसकी मिमिक्री की जाए।

उन्होंने कहा है कि हम इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे। हम वह लोग हैं जो साथ पीढ़ियों तक दुश्मनी को नहीं भूलते हैं। हमारे बड़े जगदीप धनखड़ का अपमान हुआ है तो हम उसका बदला जरूर लेंगे और अपमान करने वाले लोगों को धूल चटकार ही मानेंगे।  उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को सलाह देता हूं कि वह इस मामले को लेकर देश के किसानों से माफी मांगे। अन्यथा उन्होंने जैसी हरकत की है उसका अंजाम उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News