नहीं चलेगा अभी इंटरनेट- 15 जून तक बढ़ाई रोक

वहीं अन्य 2 लोग घायल होना बताए गए हैं, हालांकि अपराधी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Update: 2023-06-11 07:38 GMT

नई दिल्ली। राज्य के भीतर स्थिति को सामान्य बनाने में लगी सरकार और प्रशासन ने आगामी 15 जून तक राज्य में इंटरनेट के उपयोग पर लगी रोक को बढ़ा दिया है। राज्य में चल रही हिंसा के मद्देनजर सरकार और प्रशासन एहतियात बरतते हुए फूंक फूंक कर अपने पांव धर रहा है।

मणिपुर में कुकी एवं मैतेई समुदाय के लोगों के बीच चल रही हिंसा के मद्देनजर राज्य में इंटरनेट के संचालन पर लगाई गई रोक को अब 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। मणिपुर में चल रही हिंसा के ताजा मामलों में तीन और लोगों की जान चली गई है, जिसके बाद कुकी समुदाय ने नेशनल हाईवे के कुछ हिस्सों को ब्लॉक कर दिया है।Full View

ताजा हिंसा की घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की जान चली जाने की बात कही जा रही है। वहीं अन्य 2 लोग घायल होना बताए गए हैं, हालांकि अपराधी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News