ईंट का जवाब भारत ने पत्थर से दिया- कनाडा का राजनयिक निकाला

भारत सरकार ने ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए भारत में कनाडा के राजनयिक को देश से निकलने का आदेश दिया है।

Update: 2023-09-19 07:02 GMT

नई दिल्ली। भारत सरकार ने ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए भारत में कनाडा के राजनयिक को देश से निकलने का आदेश दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के राजदूत को तलब करते हुए तुरंत सीनियर डिप्लोमेट को देश छोड़ने का आदेश दिया है। अगले 5 दिनों के भीतर कनाडा के डिप्लोमेट को भारत छोड़कर चले जाने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को भारत सरकार की ओर से खालिस्तान के मामले को लेकर कनाडा के साथ चल रही तनातनी के बीच कनाडा के राजदूत को तलब करते हुए उसे देश छोड़ने का आदेश दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कनाडा के डिप्लोमेट को अगले 5 दिनों के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा है। भारत ने कनाडा के जिस अधिकारी को देश छोड़कर जाने का निर्देश दिया है उसका नाम ओलिविया सिल्वरसेटर बताया जा रहा है जो भारत में कनाडा की खुफिया एजेंसी के स्टेशन के थे।

भारत सरकार का कहना है कि कनाडा की सरकार अपनी धरती पर भारत विरोधीगति विधियां चलाने वाले खालिस्तानियों की हरकतों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल रही है। बल्कि वह खुले आम खालिस्तानी आतंकियों की हिमायत भी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल में पिछले दिनों भारत की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किये गये जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिये कनाडा के राष्ट्रपति ने भारत से लौटने के बाद खालिस्तानी गतिविधियां चला रहे लोगों का पक्ष लेना शुरू कर रखा है और इसी के चलते कनाडा ने भारत के राजनयिक को अपने देश से चले जाने को कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News