निर्दलीयों का मिला समर्थन-नेशनल कांफ्रेंस को बगैर कांग्रेस बहुमत
हालांकि कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है और वह सरकार में भी शामिल रहेगी।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे में निर्दलीय जीत हासिल करने वाले विधायकों के नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन किए जाते ही नेशनल कांफ्रेंस को अकेले दम पर बहुमत मिल गया है। अब नेशनल कांफ्रेंस बगैर कांग्रेस के ही राज्य में अपनी सरकार बन सकती है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में इलेक्शन जीत कर पहुंचे सात निर्दलीय विधायकों में से चार ने नेशनल कांफ्रेंस समर्थन देने का ऐलान किया है, जिसके चलते उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस को कांग्रेस की मदद के बगैर की बहुमत का आंकड़ा प्राप्त हो गया है। हालांकि कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है और वह सरकार में भी शामिल रहेगी।
जहां तक केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े की बात है तो वह 46 है और नेशनल कांफ्रेंस एवं कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें मिली थी। इनमें से नेशनल कांफ्रेंस को 42 तथा 6 सीट कांग्रेस के हाथ लगी थी। अब चार निर्दलीय विधायकों के साथ आ जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस को अकेले दम पर राज्य विधानसभा में बहुमत हाथ लग गया है।