इमरान का जेल से ही खेल- जीता युवाओं का दिल- लेकिन शायद सत्ता से दूर

पीएमएलएन साथ मिलकर सरकार चलाने पर सहमति जताते हुए इमरान खान को सत्ता से दूर रखने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।;

Update: 2024-02-10 05:31 GMT

नई दिल्ली। नेशनल असेंबली एवं प्रांतीय चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आ रहे नतीजे में जिस तरह जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री ने जीत का सिलसिला शुरू किया है, उससे राजनीति के जानकारों की आंखें खुली रह गई है। 99 सीटों के साथ अव्वल नंबर पर चल रहे इमरान खान से सत्ता जाती लग रही है, क्योंकि शहबाज शरीफ एवं बिलावल भुट्टो गठबंधन करके सरकार बनाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कुल 336 सीटों के मुकाबले 265 सीटों पर हुए इलेक्शन में इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 99 सीटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।

नवाज शरीफ की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है। इस बीच पीपीपी और पीएमएलएन साथ मिलकर सरकार चलाने पर सहमति जताते हुए इमरान खान को सत्ता से दूर रखने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने लाहौर में पीएमएलएन के शहबाज शरीफ से मुलाकात की दोनों पार्टी देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।

Tags:    

Similar News