IAS का तबादला- बदल दिए कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी

तबादला एक्सप्रेस चला रहे शासन ने इस बार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।;

Update: 2023-10-18 07:45 GMT

लखनऊ। तबादला एक्सप्रेस चला रहे शासन ने इस बार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। कई जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों में शासन द्वारा फेरबदल किया गया है।

बुधवार को शासन की ओर से किए गए ट्रांसफर के अंतर्गत जनपद सहारनपुर एवं लखीमपुर के मुख्य विकास अधिकारी बदल दिए गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अफसर पवन मीणा को अब सहारनपुर का नया सीडीओ बनाया गया है।

इसी तरह आईएएस अफसर सुमित राजेश को जनपद लखीमपुर खीरी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले मंगलवार को शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग को यहां से हटकर ग्रेटर नोएडा का एसीईओ बनाया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News