उम्मीद है, कानून सम्मत व्यवस्था में सब अपनी मर्यादा में रहें- यादव

व्यक्ति के साथ कहीं कोई अन्याय होता है, कोई अपने पद का दुरुपयोग करता है, तो सरकार कार्रवाई करती है।;

Update: 2024-08-30 09:10 GMT
उम्मीद है, कानून सम्मत व्यवस्था में सब अपनी मर्यादा में रहें- यादव
  • whatsapp icon

भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से जुड़े एक वायरल वीडियो के संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के एक दिन बाद आज कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि कानून सम्मत व्यवस्था में सब अपनी मर्यादा में रहें।

डॉ यादव नयी दिल्ली में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कटनी मामले को लेकर कहा कि वायरल वीडियो एक साल पुराना था, लेकिन जब दो दिन पहले वो सामने आया तो सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं कोई अन्याय होता है, कोई अपने पद का दुरुपयोग करता है, तो सरकार कार्रवाई करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि कानून सम्मत व्यवस्था में सब अपनी मर्यादा में रहें।

Tags:    

Similar News