होम मिनिस्टर का इस राज्य में 5 नए जिले बनाने का ऐलान
लद्दाख प्रशासन द्वारा गठित की गई इस समिति को 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत अब लद्दाख में पांच नए जनपद सृजित किए गए हैं, जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग जनपदों के सृजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि नए जनपदों के गठन से सुविधाओं एवं अवसरों को लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
सोमवार को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पांच नए जिलों के गठन को मंजूरी देने के साथ ही लद्दाख प्रशासन को नए जनपदों से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे मुख्यालय, जनपद की सीमाएं, संरचना, जनपदों में पदों के सर्जन और जिला गठन से संबंधित अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति गठित किए जाने का निर्देश दिया है।
लद्दाख प्रशासन द्वारा गठित की गई इस समिति को 3 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। समिति द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को एक अंतिम प्रस्ताव भेजा जाएगा।
लद्दाख में पांच नए जनपदों के सृजन के ऐलान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मददेनजर गृह मंत्रालय की ओर से केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जनपद बनाने का फैसला किया गया है।