स्वास्थ्य मंत्री ने जगाई आशा- अस्पतालों में बनेंगे विशेष फंगस वार्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने ब्लैक फंगस पर नियंत्रण को लेकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विशेष वार्ड तैयार किए हैं

Update: 2021-05-19 07:15 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस पर नियंत्रण को लेकर राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड के वार्ड तैयार किए हैं जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जाएगा।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य के सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके पास कोई भी ब्लैक फंगस का मरीज उपचार के लिए आता है तो उसे तुरंत निकट के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाए। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर्स मौजूद हैं। अब तक राज्य में ब्लैक फंगस के 115 मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार के पास ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां मौजूद हैं। जल्द ही केंद्र सरकार भी विदेशों से टीके का आयात कर रही है जिनमे से भी राज्य को भी कुछ टीके मिलेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा के जिन निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली की शिकायत मिलेगी तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान छोटे दुकानदारों, कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन लॉकडाउन में इन लोगों ने जो सहयोग दिया है वह सराहनीय है। इससे राज्य में कोरोना मामलों में कमी आई है। राज्य में जिस दिन लॉकडाउन की घोषणा की गई थी उस दिन प्रदेश में 16000 मामले सामने आए थे लेकिन आज यह संख्या घटकर 7500 रह गई है। इसलिए अभी कुछ दिन और कठिनाई भरे रहेंगे, इसमें सभी अपना सहयोग जारी रखें।

Tags:    

Similar News