तीर्थ यात्रा स्कीम के लिए रेलवे ने ट्रेन देने से किये हाथ खड़े
भगवंत मान सरकार की तरफ से शुरू की गई तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत रेलवे ने पंजाब सरकार को ट्रेन देने से मना कर दिया है।
चंडीगढ़। भगवंत मान सरकार की तरफ से शुरू की गई तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत रेलवे ने पंजाब सरकार को ट्रेन देने से इनकार कर दिया है। जिसके चलते भगवंत मान सरकार अब लोगों को कुछ समय तक गुरुधाम एवं तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए नहीं ले जा पाएगी।
बृहस्पतिवार को भारतीय रेलवे ने अपने पास जैनरेटरों की कमी होने का हवाला देते हुए पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही तीर्थ यात्रा योजना के लिए रेल गाड़ियां देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल मौखिक रूप से अगले साल के फरवरी महीने तक अपने पास रेल गाड़ियां नहीं होने की जानकारी रेलवे द्वारा पंजाब सरकार को दी गई है। हालांकि अभी इस बाबत लिखित आदेश रेलवे की ओर से पंजाब सरकार को नहीं दिया गया है। रेलवे ने अपने पास जैनरेटरों की कमी होना बताते हुए कहा है कि ट्रेनों में एसी की उपलब्धता नहीं हो पाएगी। फिलहाल पंजाब सरकार रेलवे की तरफ से आने वाले लिखित आदेश का इंतजार कर रही है।
पंजाब सरकार को रेलगाड़ियां देने से फिलहाल इनकार उन हालातो में किया गया है। जब भगवंत सिंह मान सरकार विभिन्न गुरुधामों के दर्शन के लिए रेलवे को एक करोड़ से भी अधिक का एडवांस दे चुकी है। एडवोकेट एचसी अरोरा पंजाब सरकार की इस योजना के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जा चुके हैं। दायर की गई याचिका पर की गई सुनवाई में हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। याचिका में एडवोकेट ने इस योजना को बंद करने की मांग रखी है। उनका मानना है कि सरकार इस योजना के माध्यम से पैसे बर्बाद कर रही है, जबकि इस योजना के बजाय आम लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की जा सकती है।