सरकार का चुनावी तोहफा- किया लड़कियों की फीस माफी का ऐलान
सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत लड़कियों के शैक्षणिक शुल्क को माफ करने का ऐलान किया गया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को एकदम सामने देखकर सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत लड़कियों के शैक्षणिक शुल्क को माफ करने का ऐलान किया गया है। इन परिवारों की लड़कियों की फीस की भरपाई का जिम्मा अब सरकार उठाएगी।
शनिवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत 8 लाख या उससे कम आय वाले परिवार की लड़कियों के शैक्षणिक शुल्क को माफ करने का ऐलान किया गया है।
सरकार को उम्मीद है कि उसके इस कदम से उच्च शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी बढ़ेगी और वह उच्च पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगी।
महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कुलपतियों के संयुक्त बोर्ड की बैठक के दौरान इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि मौजूदा वक्त में इसी श्रेणी में शैक्षणिक शुल्क में 50% की छूट दी जाती है जिसे अब बढ़ाकर शत प्रतिशत कर दिया गया है।