अनाथ बच्चों का भरण पोषण करेगी सरकार-CM योगी

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान जान गंवाने वाली लोगों के अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी लेने का फैसला लिया है।;

Update: 2021-05-19 10:31 GMT
अनाथ बच्चों का भरण पोषण करेगी सरकार-CM योगी
  • whatsapp icon

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम-9 के साथ बैठक बैठक में सीएम योगी ने राज्य में कोरोना संक्रमण के दौरान जान गंवाने वाली लोगों के अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी लेने का फैसला लिया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा है कि यह तय करें कि अनाथ बच्चे राज्य की संपत्ति है। निराश्रित बच्चों की देखभाल करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। निराश्रित बच्चों की भरण-पोषण की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।

विदित है कि कोरोना का संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बहुत लोग अपनी जान गवा चुके हैं। कुछ लोग ऐसे है जिनके घर में सभी कोरोना काल मे दौरान मौत के मुंह में जा पहुंचे। कई जगह ऐसा देखने को आया है कि छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनके माता और पिता के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति में वह बच्चे अनाथ हो चुके हैं। सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक करते हुए बड़ा फैसला लेते हुए यह तय करने को कहा है कि अनाथ बच्चे राज्य की संपत्ति है। उनका भरण पोषण राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। अब कोरोना संक्रमण के दौरान जान गवाने वाले बच्चों की जिम्मेदारी सरकार की है।

Tags:    

Similar News