कर्ज लेकर रेवड़ी बांटने वाला सीएम कहने पर सरकारी टीचर सस्पेंड

सिद्धारमैया सरकार की ओर से फेसबुक पर नवगठित सरकार की आलोचना करने वाले एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2023-05-22 08:52 GMT

नई दिल्ली। फेसबुक पर कर्नाटक में शपथ ग्रहण करने वाली नई सिद्धारमैया सरकार की आलोचना करने वाले सरकारी टीचर को कार्यवाही की जद में लेते हुए उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है। सोमवार को कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की ओर से फेसबुक पर नवगठित सरकार की आलोचना करने वाले एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। चित्रदुर्ग जनपद के कानूबेनाहल्ली स्कूल में पढ़ाने वाले सरकारी टीचर ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए सीएम सिद्धारमैया को कर्ज लेकर रेवड़ी बांटने वाला मुख्यमंत्री बताया था। शांता मूर्ति एमजी नामक इस टीचर ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के समय कर्नाटक पर 3500 करोड रुपए का कर्ज था। धर्म सिंह सरकार के समय यह कर्ज 15635 करोड़ रुपए हो गया।

एचडी कुमार स्वामी सरकार के दौरान यह कर्ज 3545 करोड़ पर आ गया था। लेकिन बी एस येदुरप्पा के कार्यकाल में कर्नाटक पर चढ़ा कर्ज 25653 करोड, डीवी सदानंद गौड़ा सरकार के समय 9464 करोड़, जगदीश शेट्टार सरकार के समय 13464 करोड और सिद्धा रमैया के कार्यकाल में सीधे 242000 करोड़ रुपए हो गया। शिक्षक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जगदीश शेट्टार के समय राज्य के ऊपर जो कर 71331 करोड रुपए था वह सिदद्धारमैया के कार्यकाल में 242000 हो गया था।

Tags:    

Similar News