सरकार की चुनाव से पहले बड़ा दांव खेलने की तैयारी-होंगे बिल माफ

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी कर रही है

Update: 2021-10-09 10:02 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते तकरीबन पौने दो करोड़ उपभोक्ताओं के बिजली बिल एक ही झटके में माफ किए जा सकते हैं। इसके अलावा एकमुश्त समाधान योजना के साथ-साथ बड़े उपभोक्ताओं को भी सरचार्ज में 50 प्रतिशत छूट देने की तैयारी सरकार की ओर से चल रही है।


दरअसल अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के अलावा पिछले काफी समय से राज्य की राजनीति में हाशिये पर चल रही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आदि दल बिजली की महंगाई का मुददा उठाते हुए बिजली बिलों में छूट और बिल माफी जैसे दांव खेलते हुए मतदाताओं को अपनी पार्टी से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भाग दौड़ कर रहे राजनैतिक दलों को मात देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अब 2 किलोवाट और उससे कम भार वाले उपभोक्ताओं के बिल माफ करने की तैयारी कर रही है। एक ही झटके में तकरीबन 10 से 12 करोड़ लोगों के बिल माफ करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार इन लोगों के भीतर अपनी पैठ बनाने की योजना बना रही है। पावर कारपोरेशन और सरकार से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से बिल माफ करने की योजना पर मंथन किया जा रहा है। चुनाव नजदीक होने की वजह से बिजली बिलों को लेकर राजनीतिक दबाव भी सरकार को झेलना पड़ रहा है। शायद यही वजह है कि पिछले महीने लागू होने वाली एकमुश्त समाधान योजना को सरकार की ओर से अभी तक शुरू नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार चाहती है कि ओटीएस और बिल माफी का ऐलान एक साथ ही कर दिया जाए, जिससे लोगों के जेहन में सरकार की यह उदारता लंबे समय तक बनी रहे।





Tags:    

Similar News