सरकार कर रही विचार-सितंबर के बाद भी मिलेगा मुफ्त अनाज?

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश में कोरोना संक्रमण के बाद लागू की गई

Update: 2022-09-02 10:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश में कोरोना संक्रमण के बाद लागू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को दिया जा रहा खाद्यान्न सितंबर के बाद भी बादस्तूर मिलता रहेगा। इसे लेकर अभी से माथापच्ची शुरू हो गई है। मुफ्त खाद्यान्न की निर्धारित की गई अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही उम्मीद लगाई जा रही हैं कि सरकार इसकी समय सीमा बढ़ाने पर विचार कर सकती है। केंद्र सरकार अनाज के बफर स्टॉक और खरीफ की बुवाई की समीक्षा के बाद इस महीने के अंत तक इस योजना का विस्तार करने की बाबत अंतिम फैसला करेगी।

दरअसल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से देश भर में कोरोना संक्रमण के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को हर महीने प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन दिया जाता है। योजना के लागू होने के बाद समय-समय पर इसका विस्तार भी सरकार की ओर से किया गया है।

अब एक बार फिर से मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना की अंतिम तारीख भी नजदीक आ रही है। माना जा रहा है कि सरकार अनाज योजना की समय सीमा बढ़ाने को लेकर विचार कर सकती है। माना जा रहा है कि यदि अनाज का पर्याप्त स्टॉक होता है और खरीफ की बुवाई में कमी चिंताजनक नहीं होती है तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले कई महीनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। योजना की देखरेख में लगे एक अधिकारी का कहना है कि योजना को चालू रखने की बाबत अगले महीने फैसला किया जाएगा। अंतिम फैसला लेने से पहले देश में अनाज की व्यवस्था की स्थिति और खराब खरीफ की फसल की बुवाई की की जांच की जाएगी।

Tags:    

Similar News