सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 5145 करोड़ रुपये जमा कराये

सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 5145.87 करोड़ रुपये जमा कराये हैं।;

Update: 2021-06-19 17:59 GMT

हैदराबाद । तेलंगाना सरकार ने रायथु बंधु योजना के तहत पिछले चार दिनों में 54.37 लाख किसानों के बैंक खातों में 5145.87 करोड़ रुपये जमा कराये हैं।

राज्य के कृषि मंत्री सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी ने एक बयान में कहा कि शनिवार को भी 4.90 लाख किसानों के बैंक खातों में 1050 करोड़ रुपये जमा किए गए। इस योजना के तहत अब तक कुल 102.92 लाख एकड़ कृषि भूमि को कवर किया गया है।

उन्होंने बताया कि नलगोंडा में सबसे अधिक 401.92 करोड़ रुपये 3,97,260 किसानों तथा सबसे कम 19.68 करोड़ रुपये मेडचल मलकाजगिरी में 27,819 किसानों के बैंक खातों में जमा कराये गये हैं।

उन्होंने कहा कि रायथु बंधु योजना की शुरुआत के साथ राज्य में खेती बढ़ी है और फसलों की उपज इसका प्रमाण है।

वार्ता


Tags:    

Similar News