गुंडा टैक्स के लिए सड़क खोदने वालों से होगी वसूली- BJP MLA भी लपेटे में

CM योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में बनाई गई नई सड़क को 7 किलोमीटर तक खोदकर बर्बाद करने के मामले का संज्ञान लेते हुए

Update: 2023-10-05 12:21 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडा टैक्स की वसूली के लिए 7 किलोमीटर तक बनी नई सड़क को खोदकर बर्बाद करने के मामले का संज्ञान लेते हुए सड़क खोदने वालों से इसकी भरपाई का निर्देश दिया है। सड़क बनाने वाली कंपनी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है। गुंडा टैक्स की वसूली के इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी अब लपेटे में आ रहे हैं।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में बनाई गई नई सड़क को 7 किलोमीटर तक खोदकर बर्बाद करने के मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सड़क खोदने वालों से ही नुकसान की वसूली का निर्देश दिया है।

सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी का आरोप है कि कटरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सिंह प्रिंस के गुर्गो ने कंपनी से इलाके में काम करने की एवज में गुंडा टैक्स मांगा था। कंपनी द्वारा गुंडा टैक्स नहीं दिए जाने की वजह से हाईवे चौड़ीकरण के तहत बनी 7 किलोमीटर सड़क को जेसीबी के माध्यम से 2 अक्टूबर की रात खोद दिया गया था।

जितीपुर पुलिस ने सीएम के निर्देशों के बाद अब इस मामले में एक नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। सीएम द्वारा नुकसान की भरपाई आरोपियों से ही किये जाने के निर्देश के बाद अब गुंडा टैक्स वसूलते हुए ऐश की जिंदगी व्यतीत करने वालों में हडकंप मच गया है

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए तिलहर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम गठित करते हुए उसे जांच के लिए मौके पर भेजा है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अब जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Tags:    

Similar News