बोले पूर्व PM- अगर होती EVM तो पाकिस्तान चुनाव में नहीं होती गड़बड़ी
चुनाव आयोग को घेरते हुए उन्होंने पूरी इलेक्शन प्रक्रिया को ही भ्रष्ट करार दिया है।
नई दिल्ली। तोशाखाना मामले में जेल में बंद चल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईवीएम मशीनों की तरफदारी करते हुए कहा है कि हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में यदि ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाता तो पाकिस्तान में इलेक्शन में गड़बड़ी नहीं होती। चुनाव आयोग को घेरते हुए उन्होंने पूरी इलेक्शन प्रक्रिया को ही भ्रष्ट करार दिया है।
रविवार को पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में देश के भीतर हुए चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन को घेरते हुए कहा है कि इलेक्शन में अपनाई गई पूरी प्रक्रिया ही भ्रष्ट थी।
उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान कराया जाता तो चुनाव में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं होता जैसा हाल ही में हुए आम चुनाव में किया गया है।
पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने एक पत्रकार से हुई बातचीत के दौरान कहा कि अगर आज देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन होती तो 1 घंटे के भीतर मतदान में हुई गड़बड़ियों के सारे मुद्दे सुलझा लिए जाते।
इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान का चुनाव आयोग एवं कुछ राजनीतिक दलों के अलावा संस्थाओं ने देश में ईवीएम मशीन लाने की योजना को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इमरान खान ने कहा है कि हाल ही में हुए आम चुनाव के दौरान पब्लिक के जनादेश को चुराने वाले लोगों पर देशद्रोह के अंतर्गत कार्यवाही होनी चाहिए।