सरकार का फ्लोर टेस्ट- स्पीकर ने छोड़ी कुर्सी- RJD के 3 MLA सत्ता....
थोड़ी देर में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी, उससे पहले अभी चर्चा चल रही है।
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाए गए विधानसभा के अधिवेशन में चल रही कार्यवाही के बीच पेश किए गए एवं विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही स्पीकर अवध बिहारी ने कुर्सी छोड़ दी है। थोड़ी देर में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी, उससे पहले अभी चर्चा चल रही है।
सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान स्पीकर को हटाने के लिए भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने से पहले ही स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपनी कुर्सी छोड़ दी है। इससे पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ और इस दौरान तकरीबन 45 मिनट के अभिभाषण में राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
उधर गायब होना बताए जा रहे राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रहलाद यादव एवं नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हुए मिले हैं, जिसे ऑपरेशन लोटस का असर बताया जा रहा है।
इस बीच जनता दल यूनाइटेड के दो विधायक बीमा भारती एवं दिलीप राय अभी तक भी विधानसभा नहीं पहुंच पाए हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायक मिश्रीलाल यादव रश्मि वर्मा एवं भागीरथी देवी भी अभी तक फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा में नहीं पहुंची है।
स्पीकर के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में विश्वास मत पेश किया जाएगा। इसके बाद पक्ष एवं विरोध में विधायक मतदान करते हुए सरकार के भविष्य का निर्धारण करेंगे।