आजादी के जश्न के मौके पर शुरू हुआ किसानों का ट्रैक्टर मार्च- MSP की...

किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Update: 2024-08-15 07:08 GMT

चंडीगढ़। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी गारंटी की डिमांड को लेकर किसानों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया गया है। शंभू बॉर्डर से लेकर हरेक जनपद तक निकाले जा रहे ट्रैक्टर मार्च में अनेक किसान शामिल हुए हैं।

बृहस्पतिवार को अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पिछले 6 महीना से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा पंजाब एवं हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च शुरू किया गया है। पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर से लेकर हरेक जनपद तक निकाले जाने वाले इस ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व विभिन्न जिलों में किसान नेता कर रहे हैं।

ट्रैक्टर मार्च के लिए किसान संगठनों की ओर से किसान नेताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है। ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए किसान अपने ट्रैक्टरों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने संगठन का झंडा भी लगाए हुए हैं। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Tags:    

Similar News