किसान संगठन आज मना रहे हैं 'काला दिवस'
किसानों के आंदोलन को शनिवार को 100 दिन पूरे होने पर किसान संगठन इस दिन (छह मार्च) को ‘काला दिवस’ के रूप में मना रहा है।
नयी दिल्ली । केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को शनिवार को 100 दिन पूरे होने पर आंदोलनकारी किसान संगठन इस दिन (छह मार्च) को 'काला दिवस' के रूप में मना रहा है।
इस बीच आंदोलनकारी किसानों ने आज पांच घंटों के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध कर दिया है। एक्सप्रेसवे आज 1100 बजे से लेकर 1600 बजे तक अवरुद्ध रहेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसएमपी) ने किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर छह मार्च (शनिवार) को 'काला दिवस' के रूप में मनाने और कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को पांच घंटों के लिए अवरुद्ध करने की शुक्रवार को घोषणा कर दी थी।
किसान संगठनों और सरकार के बीच ग्यारह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है लेकिन दोनों के बीच अभी तक सहमति नहीं बनी है। किसान नेता कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं जबकि सरकार इस मांग को पूरी करने के लिए तैयार नहीं है।
किसानों का आंदोलन 26 नवंबर को शुरू हुआ था। हजारों की संख्या में विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली से लगी सीमाओं के आसपास आंदोलन कर रहे हैं।