सभी को लगे कोरोना की मुफ्त वैक्सीन -माथुर
पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने केन्द्र सरकार से हर व्यक्ति को कोरोना वायरस का टीका नि:शुल्क लगाये जाने की मांग की है।
मथुरा । उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने केन्द्र सरकार से हर व्यक्ति को कोरोना वायरस का टीका नि:शुल्क लगाये जाने की मांग की है।
प्रदीप माथुर ने पत्रकारों से कहा कि एक कल्याणकारी सरकार का अपनी जनता के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना फर्ज बनता है। देश में कोरोना वायरस के विकराल हालात बनने के लिये केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस भारत की बीमारी नही है फिर भी यहां विकराल रूप में इसलिए फैली कि केन्द्र सरकार ने समय से इसको रोकने के इंतजाम नही किये।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस की शुरूआत बहुत संकुचित क्षेत्र में थी,उस समय तो प्रधानमंत्री ने अचानक लाकडाउन लगा दिया और जब बढ़ गया तो एक एक करके सब कुछ खोल दिया। आज जब महंगाई सुरसा की तरह मुंह फैला रही है तथा पेट्रोल डीजल की कीमते आसमान को छू रही हैं, उस समय जनता को मुफ्त वैक्सीन न लगवाना जहां जनता के साथ अन्याय है। यही नहीं सभी को वैक्सीन न लगने से कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल सकता है।
उन्होंने उक्त तर्कों पर विचार करके सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था करने की मांग प्रधानमंत्री से की है।