सरकार बनने से पहले ही झटका- दिया समर्थन विधायकों ने लिया वापस- कैसे..

2 विधायकों द्वारा दिया गया समर्थन वापस लेने से मेघालय में सरकार गठन की बाबत नया ट्विस्ट आ गया है।

Update: 2023-03-04 05:47 GMT

नई दिल्ली। नई सरकार बनाने का दावा कर रही नेशनल पीपुल्स पार्टी को 2 विधायकों द्वारा दिया गया समर्थन वापस लेने से मेघालय में सरकार गठन की बाबत नया ट्विस्ट आ गया है। जिसके चलते नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए राज्य में नई सरकार बनाना आसान नहीं लग रहा है।

दरअसल मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणामों में नेशनल पीपुल्स पार्टी को 28, भारतीय जनता पार्टी को दो, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को भी दो तथा दो निर्दलीय विधायक के हस्ताक्षर युक्त चिट्ठी के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी की ओर से राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया था। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कोनराड संगमा ने कहा था कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है। बीजेपी पहले ही अपना समर्थन हमें दे चुकी है। कुछ अन्य लोगों ने भी अपना समर्थन नेशनल पीपुल्स पार्टी को दिया है।

लेकिन शुक्रवार की शाम होते होते मेघालय की राजनीति में उस समय सियासी ट्विस्ट आया, जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक चिट्ठी जारी करते हुए दावा किया कि उसने पार्टी विधायकों को एनपीपी की अगुवाई वाली सरकार के गठन का समर्थन करने के लिए अधिकृत नहीं किया था। पार्टी अध्यक्ष केपी पांगनियांग और सचिव पनबोरलंग रिनथियांग ने कोनराड को लिखे एक पत्र में कहा की एच एस पी डी पी में आप की सरकार के गठन के लिए समर्थन देने हेतु 2 विधायकों को अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा है कि हमारी पार्टी की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। इसलिए आपकी पार्टी से अपना समर्थन हम वापस लेते हैं।

Tags:    

Similar News