200 करोड़ का बकाया होने के बावजूद बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति जारी

पड़ोसी बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ रुपए का बिजली का बिल बकाया है।;

Update: 2024-12-23 09:04 GMT

नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपए के बकाया बिल का कर्जदार होने के बावजूद बांग्लादेश को अभी तक बिजली की आपूर्ति जारी है। पड़ोसी देश को बकाया बिल होने के बावजूद बिजली आपूर्ति रोकने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सोमवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पड़ोसी बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ रुपए का बिजली का बिल बकाया है।

उन्होंने कहा है कि पड़ोसी देश को दी जा रही बिजली आपूर्ति रोकने का अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के माध्यम से त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड पड़ोसी देश बांग्लादेश को 60- 70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है। इसके लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एक समझौता किया गया है।

उधर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद से बांग्लादेश लगातार भारत को आंखें दिखा रहा है और बिजली आपूर्ति के लिए लगभग 200 करोड रुपए के बिल की अभी तक अदायगी नहीं की है।

विद्युत आपूर्ति जारी रहने से बकाया राशि रोजाना बढ़ती जा रही है। वैसे मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि बांग्लादेश जल्द ही बकाया बिल का भुगतान कर देगा, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो। यह पूछे जाने पर कि यदि पड़ोसी बकाया भुगतान करने में विफल रहता है तो क्या सरकार द्वारा बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति रोक दी जाएगी?

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, जबकि देश के भीतर थोड़े से रुपए बकाया होते ही उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाता है और उसे कोर्ट कचहरी तक दौड़ लगवाई जाती है।Full View

Tags:    

Similar News