दीवाली बोनस- सरकार ने खोला अपना पिटारा

सरकार ने 15 लाख सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को दीवाली के तोहफे;

Update: 2020-11-05 19:02 GMT
दीवाली बोनस- सरकार ने खोला अपना पिटारा
  • whatsapp icon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 लाख सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को दीवाली के तोहफे के रूप में 30 दिन का तदर्थ बोनस देने का ऐलान किया है।

सरकारी प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा राज्य सरकार के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए 30 दिन के तदर्थ बोनस के भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से कुल लगभग 15 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

उन्होने बताया कि तदर्थ बोनस की सुविधा अपुनरीक्षित वेतनमानों में ग्रेड वेतन 4800 रुपए (पुनरीक्षित में वेतन मैट्रिक्स लेवल-8) तक के पद पर कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों को अनुमन्य होगी। तदर्थ बोनस के रूप में मासिक परिलब्धियों की अधिकतम सीमा सात हजार रुपए होगी तथा एक माह में औसत दिनों की संख्या 30.4 के आधार पर 31 मार्च को ग्राह्य परिलब्धियों के अनुसार 30 दिन की परिलब्धियां आगणित की जाएगी।

इस प्रकार एक कर्मचारी को अधिकतम 6,908 रुपए बोनस के रूप में अनुमन्य होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि तदर्थ बोनस की 75 प्रतिशत धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी तथा शेष 25 प्रतिशत का भुगतान नकद किया जाएगा। जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते के सदस्य नहीं हैं, उन्हें धनराशि एनएससी के रूप में प्रदान की जाएगी। तदर्थ बोनस भुगतान से राज्य सरकार पर कुल 1022.75 करोड़ रुपए का व्ययभार आएगा।

Tags:    

Similar News