महाकाल की शाही सवारी में डिप्टी सीएम ने चलाई तलवार

भगवान महाकाल के परिवार के साथ दर्शन किए और महाकाल का विशेष पूजन अभिषेक भी किया।

Update: 2024-08-19 10:54 GMT

उज्जैन। श्रावण मास के पांचवें एवं अंतिम सोमवार पर देश भर में मनाई जा रहे रक्षाबंधन के त्यौहार के बीच महाकाल की भस्म आरती के समय मंदिर के पंडे एवं पुजारियों के परिवार की ओर से राखी अर्पित की गई है। इस दौरान मंदसौर में निकाली गई बाबा महाकाल की सवारी में राज्य के डिप्टी सीएम ने तलवारबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपना शौर्य दिखाया है।

सोमवार को श्रावण मास के अंतिम सोमवार के मौके पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा अपने परिवार के साथ मंदसौर के पशुपति नाथ मंदिर में पहुंचे। परिवार के साथ उन्होंने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की।

इसके बाद निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी में डिप्टी सीएम ने तलवारबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने शौर्य का नमूना आम जनमानस के बीच पेश किया है।

उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के परिवार के साथ दर्शन किए और महाकाल का विशेष पूजन अभिषेक भी किया।

Tags:    

Similar News