कोरोना संक्रमण- सरकार ने लगाया लाॅकडाउन

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू लगाया, तो किसी प्रदेश सरकार ने पूर्ण तक लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।

Update: 2021-03-16 08:13 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू लगाया, तो किसी प्रदेश सरकार ने पूर्ण तक लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। गुजरात सरकार ने 4 बडे शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है व महाराष्ट्र सरकार ने पूर्ण लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।

कोरोना संक्रमण के बढ़त मामलों को लेकर गुजरात सरकार भी अलर्ट हो गई है और उन्होंने चार बडे़ शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाने का हुक्म दिया है। इन चार शहरों में वडोदरा, राजकोट, सूरत और अहमदाबाद शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 5 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लाॅकडाउन लगा दिया है।

गौरतलब है कि देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से 1,14,10,110 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण होने से 1,58,857 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से लगभग 24 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।




 




 




 


Tags:    

Similar News