सीएम का सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट- तीन प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों के भी महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

Update: 2024-11-14 12:05 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में कुल 39 प्रस्ताव पास किए गए इसमें सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों के भी महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

बृहस्पतिवार को उपचुनाव की वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई गई मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में 38 महत्वपूर्ण संतों पर मोहर लगाई गई बैठक में बिहार सरकार के 10 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई अब सरकारी कर्मचारी एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन पीस साड़ी की बढ़ोतरी की गई है सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ एक जुलाई 2024 से मिलेगा और कर्मचारियों को 3 महीने का एरिया भी दिया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News