मंत्री का CM योगी को चेक
उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम द्वारा वर्ष 2016-17 में रू0 45.65 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम द्वारा वर्ष 2016-17 में रू0 45.65 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। निगम द्वारा अर्जित किये गये लाभ पर राज्य सरकार को देय लाभांश रू0 1,18,74,940.00 (रूपया एक करोड़ अट्ठारह लाख चैहत्तर हजार नौ सौ चालीस) मात्र का चेक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा सहकारिता मंत्री/अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम ने गत दिवस प्रदान किया।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि निगम द्वारा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीति के अनुरुप कृषको की आय को दो गुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के क्रम में 21 भण्डारगृहों को डल्यू0डी0आर0ए0 (भण्डारागार विकास विनियामक प्राधिकरण) में पंजीकृत कराया गया है। इन भण्डारगृहों में कृषको निगोशियेबिल वेयरहाउसिंग रसीद का लाभ प्राप्त होगा। कृषक वेयरहाउसिंग रसीद को बंधक रखकर किसी भी बैंक से भण्डारित खाद्यान्न के सापेक्ष 90 प्रतिशत ऋण प्राप्त कर सकता है, इसके अतिरिक्त किसान अपने कृषि उत्पाद का उचित बाजार मूल्य होने पर टेªडिंग के माध्यम से देश की किसी भी मण्डी में बेच सकता है। निगम द्वारा मण्डी परिषद से मण्डी समितियों में प्राप्त भूमि पर बने भण्डारगृहो को डल्यू0डी0आर0ए0 में पंजीकृत कराया जायेगा।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि निगम द्वारा भण्डारण की समस्या के निदान हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाआंे के अन्र्तगत भारतीय खाद्य निगम से गारण्टी प्राप्त कर अपनी भण्डारण क्षमता में वृद्धि की जा रही है। वर्तमान समय में निगम की भण्डारण क्षमता लगभग 40.00 लाख मै0 टन है तथा लगभग 10.58 लाख मै0 टन क्षमता निमार्णाधीन/प्रक्रियाधीन है जो शीघ्र ही भण्डारण हेतु उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर बी0 एल0 मीणा प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग, निगम के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी, धीरज चन्द्रा, विशेष कार्याधिकारी एवं संतोष श्रीवास्तव, प्र0प्रबन्धक (वित्त) उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि निगम को वर्ष 2017-18 में 92.66 करोड़, वर्ष 2018-19 में 87.01 करोड़, वर्ष 2019-20 में 101.76 करोड़, एवं वर्ष 2020-21 में 118.34 करोड़ का लाभ अनुमानित है।