CM का बड़ा ऐलान- आंदोलन में मरे किसान परिवार को देंगे एक करोड़
सरकार की ओर से इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही का भरोसा भी दिया गया है।
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है।
शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को एक करोड रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से किए गए ऐलान में यह भी बताया गया है कि किसान आंदोलन में मारे गए किसान शुभकरण सिंह की छोटी बहन को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
सरकार की ओर से इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही का भरोसा भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टरों की ओर से कहा गया है शुभकरण सिंह की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन उनके सिर पर कौन सी गोली लगी है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिल पाएगी। उधर किसानों की सरकार के साथ चल रही वार्ता पर भी इस बीच कोई फैसला नहीं हो सका है।