CM योगी का आ गया फरमान- अब हो जायें अधिकारी और कर्मचारी सावधान
मुख्यमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिये सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सतत औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दफ्तर में देर से पहुंचने और काम में लापरवाही बरतने को कतई बर्दाश्त नहीं करने की ताकीद करते हुए निर्देश दिया है कि लेटलतीफ कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती बरती जाये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना प्रबंधन की नियमित समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि शासकीय कार्यालयों में हर अधिकारी और कर्मचारी की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी की लेटलतीफी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनााथ ने इस स्थिति से निपटने के लिये सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सतत औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाह, लेटलतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाये।