सीएम योगी का बड़ा फैसला- यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए कराई गई परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया है।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए कराई गई परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद लिया है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इसी महीने की 17 एवं 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए कराई गई परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया है।
परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थियों द्वारा जगह-जगह धरना प्रदर्शन करते हुए कांस्टेबल परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की जा रही थी।
17 एवं 18 फरवरी को आयोजित कराई गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में तकरीबन 50 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर पेपर दिए थे।