सीएम योगी- विश्व स्तरीय शहर के तौर पर स्थापित हो रहा है ये शहर

ऐतिहासिक और पौराणिक महानगर लखनऊ एक स्मार्ट सिटी के साथ वर्ल्ड क्लास सिटी के तौर पर स्थापित हो रहा है।

Update: 2023-04-28 04:32 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि ऐतिहासिक और पौराणिक महानगर लखनऊ एक स्मार्ट सिटी के साथ वर्ल्ड क्लास सिटी के तौर पर स्थापित हो रहा है।

डालीगंज में नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सर्वाधिक समय तक संसद में प्रतिनिधित्व करने का अवसर लखनऊ ने ही दिया है। इस विरासत को पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने आगे बढ़ाने का कार्य किया। अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अटल जी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ को समग्र विकास से जोड़ते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। आज लखनऊ एक स्मार्ट सिटी के साथ वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में स्थापित हो रहा है।

उन्होने कहा कि पिछले छह वर्षों में लखनऊ शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,598 गरीबों को आवास उपलब्ध करवाया गया है। पहले व्यापारी रंगदारी देता था, आज व्यापारी को स्वनिधि दी जा रही है, पीएम स्वनिधि योजना से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। लखनऊ में 80,100 वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के साथ जोड़ने का कार्य हुआ है। लखनऊ के अंदर दो नगर पंचायतों का सृजन हुआ है और नगर पंचायत मलिहाबाद की सीमा विस्तार का कार्य हो रहा है। स्मार्ट सिटी के साथ-साथ अमृत मिशन के तहत 1390 करोड़ों रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। योगी ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले नौजवान नौकरी के लिए भटकता था, नौकरियों में भेदभाव होता था। आज प्रदेश में सरकारी नौकरी हर नौजवान के लिए उपलब्ध है। कानून व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति का परिणाम है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।  

उन्होंने कहा कि 35 लाख करोड़ का मतलब एक करोड़ से अधिक नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी। पिछले दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए लखनऊ का ही चयन किया है, जिसका काम चल रहा है। लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर के एक महत्वपूर्ण नोड के रूप में विकसित हो रहा है। प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों का निर्माण जिस स्तर पर हो रहा है वह नए भारत की सामर्थ्य को दुनिया के सामने रखता है।

Tags:    

Similar News