CM योगी ने कहा- अब यूपी में नो कर्फ्यू- नो दंगा- यूपी में सब चंगा
उन्होंने सहारनपुर और शामली में आयोजित रैली में अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष पर हमला बोला है।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में आज स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बजा दिया है। उन्होंने सहारनपुर और शामली में आयोजित रैली में अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष पर हमला बोला है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर एवं शामली में कार्यक्रम आयोजित है । इस चुनावी रैली को संबोधित संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चिर परिचित अंदाज में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अब यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ना यहां रंगदारी ना ही फिरौती मांगी जाती है। अब यूपी किसी के बाप की बपौती नहीं है। यहां अब माफिया अपराधी अतीत बन कर रह चुके हैं। प्रदेश अब खुशहाली और सुरक्षा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक नजीर बन कर देश के सामने उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर पेश कर रही है।
उन्होंने जनता की तरफ आह्वान करते हुए कहा कि यह अब आपको तय करना है कि इस देश के नौजवानों के हाथ में तमंचे हो या फिर टेबलेट और स्मार्टफोन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगता है। अब तो इस इलाके में कावड़ यात्रा भी आराम से निकलती है।