पूजा अर्चना कर सीएम योगी ने खेली होली- गायों और बछड़ों को लगाया गुलाल
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के फाग गीत भी गए।;
गोरखपुर। होली के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद उन्होंने लोगों के साथ होली भी खेली।
गौरतलब है कि आज होली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर पहले पूजा अर्चना की तथा उसके साथ मंदिर परिसर में ही अन्य लोगों के साथ होली के उत्सव में शामिल हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के फाग गीत भी गए। होली उत्सव मनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में गाय और बछड़ों को गुलाल लगाने के साथ-साथ उन्होंने मंदिरों की बत्तखों को दाना भी डाला।