बोले CM-माफियाओं से मुक्त जमीनों पर बनेंगे गरीबों के घर एवं स्कूल

सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को कई अहम फैसले लेते हुए उनके ऊपर अपनी सहमति की मोहर लगाई गई है

Update: 2022-06-07 11:49 GMT

नई दिल्ली। सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को कई अहम फैसले लेते हुए उनके ऊपर अपनी सहमति की मोहर लगाई गई है। सरकार की ओर से लिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले में अतिक्रमणकारियों, माफियाओं एवं दबंगों से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे और इन जमीनों पर बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल भी खोले जाएंगे। इसके साथ ही भूमिहीन पुजारियों को मिलने वाली आर्थिक मदद में भी सरकार की ओर से इजाफा किया गया है।

मंगलवार को आयोजित की गई मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार द्वारा जो भूमि दबंगों, भूमाफिया एवं अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराई गई है वह भूमि गरीबों को आवास के लिए दी जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी और स्कूल भी इन मुक्त कराई गई जमीनों पर खोले जाएंगे।

शिवराज सिंह कैबिनेट की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब सरकार ने हाल ही के दिनों में भू माफियाओं के खिलाफ अपने अभियान को और अधिक तेज किया है। उत्तर प्रदेश में चल रहे बुलडोजर मॉडल की सफलता के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी इसे पूरी शिद्दत के साथ अपनाया है।

शिवराज सिंह सरकार ने शासन संधारित मंदिरों के पुजारियों एवं सेवादारों की विभिन्न श्रेणियों के मानदेय में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। ऐसे पुजारी जो भूमिहीन है उनके मानदेय की राशि को बढ़ाकर 5000 रूपये किए जाने को मंजूरी दी गई है। 5 एकड़ तक भूमि वाले पुजारियों को अब 2100 रुपए के स्थान पर 2500 रूपये मिलेंगे। इसी तरह 5 एकड़ से 10 एकड़ तक भूमि वाले पुजारियों को मिलने वाली राशि को 1560 रूपये से बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News