CM ने संगम घाट पर किया पूजन- महाकुंभ 2025 का लोगों किया लॉन्च
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ 2025 का लोगो लॉन्च किया गया।
प्रयागराज। संगम नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम घाट पहुंचकर भूमि पूजन किया तथा फूल एवं दूध चढ़ाने के बाद महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक में महाकुंभ 2025 का लोगो लॉन्च किया।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नगरी प्रयागराज के संगम घाट पर पहुंचकर महाकुंभ मेले को लेकर भूमि पूजन किया और फूल एवं फल चढ़ाएं। इसके बाद महाकुंभ की तैयारियों के लिए आयोजित की गई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ 2025 का लोगो लॉन्च किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लेटे हनुमान मंदिर में पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन पूजन किया और परेड ग्राउंड में 34 संत तथा 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संतो को सलाह दी कि वह नकारात्मक बयान बाजी से बचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमें यह समझना होगा कि महाकुंभ हमारा है और यह प्रशासन अथवा सरकार का नहीं है।