CM ने शहीद होमगार्ड जवान के परिजनों को सौंपा एक करोड़ रुपये का चेक

होमगार्ड के शहीद जवान जसपाल सिंह के परिजनों को बीमा कवर के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक दिया।

Update: 2024-08-03 12:57 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को होमगार्ड के शहीद जवान जसपाल सिंह के परिजनों को बीमा कवर के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद का पुत्र पहले ही पुलिस बल में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हो चुका है। उन्होंने कहा कि जसपाल सिंह की सुल्तानपुर लोधी में अपनी ड्यूटी निभाते हुये मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एचडीएफसी बैंक के माध्यम से एक करोड़ रुपये के बीमा कवर का भुगतान किया गया है, जबकि परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता पहले ही दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जसपाल सिंह के परिजनों को वित्तीय सहायता राज्य सरकार की सैनिकों (सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस) और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

वार्ता

Similar News