नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आवास बेदखल की गई CM आतिशी ने कोठी से जबरिया निकाले गए सामान के बीच बैठकर सरकारी फाइल पर साइन किये। इस बीच लेफ्टिनेंट गवर्नर के दफ्तर की ओर से अपनी सफाई में कहा गया है कि दिल्ली में बंगला नंबर 6 मुख्यमंत्री का घर नहीं है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम आवास से बेदखल किए जाने के बाद कोठी से निकाले गए सामान के बीच अपने निजी आवास में सीएम दफ्तर का कामकाज निपटाया है। मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री सीएम आवास से निकालकर बाहर किए गए सामान के बीच बैठकर एक फाइल पर साइन कर रही है।
इस बीच लेफ्टिनेंट गवर्नर के दफ्तर की ओर से जारी की गई सफाई में कहा गया है कि जिस कोठी से मुख्यमंत्री आतिशी को निकाल कर बाहर किया गया है वह मुख्यमंत्री का घर नहीं है और इसे किसी अन्य को भी आवंटित किया जा सकता है। लेफ्टिनेंट गवर्नर के दफ्तर का कहना है कि खाली कराए गए बंगले पर मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। दफ्तर का कहना है कि यदि हमारी संपत्ति पर कोई अतिक्रमण करता है तो मालिक होने के नाते कार्यवाही करने का हमें अधिकार है।