गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहने का कर रहे दावा...
इजरायल के भावी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नई गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहने का दावा किया है।
यरुशलम। इजरायल के भावी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नई गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहने का दावा किया है।
नेतन्याहू ने मध्य रात्रि से कुछ समय पहले ट्वीट कर कहा, " मैं (सरकार बनाने में) कामयाब रहा।"वहीं नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी ने एक अलग बयान में कहा कि अनुभवी नेता ने राष्ट्रपति आइज़ैक हर्ज़ोग को फोन किया और उन्हें सूचित किया कि उन्होंने (नेतन्याहू) सफलतापूर्वक नई सरकार बनाने के लिए समर्थ जुटा लिया है। लिकुड पार्टी ने हालांकि अभी तक अपने पांच सहयोगियों में से चार के साथ अंतिम गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इन पांच सहयोगियों में से तीन अति-दक्षिणपंथी दल और दो यहूदी अति-रूढ़िवादी दल शामिल हैं। इजरायल के कानून के अनुसार, नई सरकार को 02 जनवरी, 2023 तक शपथ लेने की आवश्यकता है। नेतन्याहू के समूह ने एक नवंब को हुए चुनाव में संसद की 120 सीटों में से 64 पर जीत हासिल की है।