चंपई सोरेन का शक्ति परीक्षण- फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही शुरू

आज हो रहे फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे।

Update: 2024-02-05 06:10 GMT

रांची। शक्ति परीक्षण के लिए पहुंचे चंपाई सोरेन को लेकर होने वाली अग्नि परीक्षा के अंतर्गत झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज हो रहे फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे।

सोमवार को आहूत किए गए झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज होने वाले सरकार के फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक भी विधानसभा पहुंच चुके हैं।

सोमवार को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे, विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं गठबंधन के सभी विधायक रविवार की देर शाम को ही तेलंगाना के हैदराबाद से एक विशेष विमान में सवार होकर राखी पहुंच गए थे।

फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पहुंचे इन सभी विधायकों ने विधानसभा के भीतर विश्वास मत हासिल करने का विश्वास जताया है।

झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र की राज्यपाल क राधाकृष्णन के अभिभाषण के साथ ही शुरुआत हो गई है।

Tags:    

Similar News