नए मुख्यमंत्री को चुनौती- लगातार चौथे दिन नक्सली हमला- जवान शहीद

नक्सलवादियों ने नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को चुनौती पेश करते हुए लगातार दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट किया है।

Update: 2023-12-14 12:23 GMT

रायपुर। नक्सलवादियों ने नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को चुनौती पेश करते हुए लगातार दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट किया है। जिसकी चपेट में आकर बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। प्लांट किए गए इस आईईडी बम धमाके की चपेट में आने से बीएसएफ के प्रधान आरक्षक जख्मी हो गए थे। गंभीर हालत में उन्हें जब चिकित्सा के लिए अस्पताल लाया जा रहा था तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया है। कांकेर जिले के थाना प्रतापपुर के गांव सड़काटोला के पास मंदिर टेकरी नाम की जगह पर पहले से ही प्लांट किए गए इस आईईडी बम धमाके की चपेट में आने से बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय शहीद हो गए हैं। बम धमाके में बुरी तरह से जख्मी होने के बाद गंभीर हालत के चलते जब मुख्य आरक्षक को चिकित्सा के लिए अस्पताल लाया जा रहा था तो हास्पीटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर जवानों की शहादत का आज लगातार दूसरा दिन है। इससे पहले बुधवार को नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट से छत्तीसगढ़ सशस्त्र सेना के आरक्षक कमलेश साहू भी शहीद हो गए थे। वहीं इस घटना में एक जवान बुरी तरह से घायल हुआ था। 24 घंटे के भीतर कांकेर जिले में आईईडी ब्लास्ट से होने वाली यह दूसरी नक्सली घटना है। अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले होना बताए गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान की रफ्तार बढ़ा दी है। सोमवार को भी सुकमा में नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट किया गया था, जिसमें डीआरजी के चार जवान घायल हो गए थे। मंगलवार को सुकमा में ही किए गए एक अन्य ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था।

Full View


Tags:    

Similar News