कोरोना का बिस्तर बांधने को तैयार-युवाओं को भी जल्द लगेगा टीका

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने की कवायद आरंभ कर दी है।

Update: 2021-03-26 09:19 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढते मामलों के कारण कई राज्यों में सरकारों की ओर से सख्त फैसले लिये गये है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने की कवायद आरंभ कर दी है।

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जल्दी ही कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे में और लोगों को भी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को ही एक अप्रैल से टीका लगाने का फैसला लिया गया है। लेकिन जल्दी ही यह आयु सीमा हटेगी और सरकार इस दायरे में और लोगों को भी लेकर उनका कोरोना से बचाव का टीकाकरण कराएगी। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही इस बात का ऐलान किया जा चुका है कि आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगेगा। इससे पहले 1 मार्च से केंद्र सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि लोगों द्वारा देश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही लगातार लापरवाहियां बऱती जा रही है। 2 गज की दूरी का तो कहीं भी पालन नहीं हो रहा है। ऊपर से मास्क लगाने की तरफ भी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। बाजारों में भीड के हालात इस कदर विकट हैं कि लोग एक दूसरे से सटकर चलते हैं। मुंह पर मास्क भी इक्का-दुक्का लोग ही लगाए हुए मिलते हैं। मास्क लगाने के मामले में युवा ही नही बल्कि सभी लोग पूरी तरह से निरंकुश है। बसों व गाडियांे व अन्य वाहनों पर लोग कोरोना से बेफिक्र होकर संक्रमण को दावत देते हुए दिखाई देते हैं। यही कारण है कि देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश और मुजफ्फरनगर जनपद में भी कोरोना संक्रमण के नये मामले देखने को मिल रहे हैं।







 


 


 


Tags:    

Similar News