देश के 150 जिलों में लगेगा लॉकडाउन?-जाने अपने जनपद की स्थिति
देश के जिन 150 जनपदों में संक्रमण दर 15 फ़ीसदी से अधिक है,केंद्र सरकार ने उन जिलों में लॉकडाउन लगाने
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनोंदिन तेज होती जा रही है, ऐसे में सरकार संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की उपाय अपना रही है। मगर रफ्तार है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार की चिंता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। सरकार अब चाह रही है कि किसी भी तरीके से संक्रमण के अवतार धीमी की जाए चाहे उनको लॉकडाउन ही क्यों न लगाना पड़े। आपको बता दें कि देश के जिन 150 जनपदों में संक्रमण दर 15 फ़ीसदी से अधिक है,केंद्र सरकार ने उन जिलों में लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है। जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी की जाए। मंत्रालय का मानना है कि संक्रमितों आंकड़ा और पॉजिटिव रेट को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय लॉकडाउन ही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि देश के जिन जनपदों में 15 फ़ीसदी से अधिक संक्रमण दर है वहां पर आवश्यक सेवाओं में छूट देने के साथ लॉकडाउन लगाना आवश्यक है अन्यथा स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली,छत्तीसगढ़,तमिलनाडु सहित देश के 8 राज्यों में संक्रमण के मामले 69 फीसदी है। लॉकडाउन के मद्देनजर प्रभावित जिलों से संबंधित राज्यों में इस पर विचार किया जाना चाहिए।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के लिए राज्य सरकार को कहा था। अभी सरकार के पास पर्याप्त ऑक्सीजन,बेड और वैक्सीन का प्रबंध कर रही है।